नसीराबाद पुलिस ने फायरिंग व मारपीट करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।25:8:2025 को 5:30 शाम को पुलिस में हर्षित सिंह निवासी सम्राट नगर कोतवाली नगर जनपद रायबरेली के रहने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस में वांछित अभियुक्त के पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।