प्रखंड के पोस्ट ऑफिस के पूर्व कर्मी सह सलगा गांव निवासी जनार्दन सिंह का निधन हो गया।वे 94 वर्ष के थे।इनके निधन से गांव में शोक की लहर है।गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार के साढ़े तीन बजे बताया कि जनार्दन सिंह बहुत ही मृदु भाषी थे।इनकी पहचान मृदु भाषी के साथ साथ ईमानदारी था। इनका निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इनका स्थान कोई भी नहीं ले सकते हैं।