कालीपहाड़ी गांव के पास कार सवारों की बड़ी गुंडई सामने आई है । बाइक सवार तीन युवकों कावेंद्र दोन्दरिया,शोहेब व एक अन्य को कार में सवार अजय काली और करन राजपूत ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते पीछे से टक्कर मार दी।बाइक से नीचे गिरते ही दबंगों द्वारा सड़क पर हॉकी डंडों से सिरों पर ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।