थाना हाईवे के गांव महोली में भरतपुर निवासी 22 वर्षीय युवक दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पिता सोहन सिंह ने बताया कि बेटा भरतपुर से मथुरा अपनी ननिहाल नौकरी के लिए आया था सोमवार की शाम अच्छे से बात हुई थी रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्या कारण रहे यह जानकारी नहीं परंतु घर के चिराग का दीपक बुझ गया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।