जिले चम्बा को जनजातीय क्षेत्र पांगी से संपर्क जोड़ने वाले साच पास से दिल दहला देने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें सामने आई हैं। दो दिनों तक भूखे-प्यासे, बिना किसी नेटवर्क के फंसे 18 व्यक्तियों की जान पर उस समय मुसीबत आ गई, जब उन्हें रस्सियों के सहारे एक उफनता हुआ नाला पार करना पड़ा। तीन टैक्सियों में सवार 18 व्यक्ति चम्बा से पांगी के लिए निकले थे।