मुख्य मार्ग में जलभराव और कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है और छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानी होती है। लगभग 6000 आबादी वाले इस गांव के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण सिया प्यारी व छात्रा मुस्कान ने दिक्कतों का हवाला दिया।