मलयपुर बस्ती स्थित एक घर में फ्रिज के ऊपर फन फैलाकर बैठा कोबरा दिखाई दिया। जिससे परिवार के लोगों के होश उड़ गए। हालांकि सांप पकड़ने में एक्सपर्ट बंटी सिंह ने कोबरा को रेस्क्यू कर लिया। उक्त जानकारी शनिवार 10: 30 बजे दी गई। घर के मालिक विजय शंकर बरनवाल ने बताया कि, किचन में रखे फ्रिज में रखा सामना निकलने दरवाजा खोला तो ऊपर सांप दिखाई दिया।