ग्राम लाखनटोला में रविवार रात 22 वर्षीय बृजकुमार यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह सुबह भैंस चराने गया था और रात को गांव के मुख्य मार्ग पर मृतक के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उसका खून से लथपथ शव मिला। सिर, कमर और पैरों पर गंभीर चोटें थीं। शव के पास टूटा हुआ लोहे का टांगा भी पड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। कुंवारपुर थाना ...