सम्भल की जामा मस्जिद का मामला काफी दिनों से चल रहा है और आज सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई है इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान देते हुए कहा कि रिपोर्ट में ये साफ कहा गया है कि ये हरिहर मंदिर है और मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। रिपोर्ट को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि एक खास सोच और खास नजरिए के पेशेनजर ये रिपोर्ट तैयार की गई है और हम इस सर्वे रिपोर्ट को खारिज करते हैं इसीलिए कि ये मस्जिद है और क़यामत तक मस्जिद रहेगी।