मझगवां निवासी इंदिरा गर्ल्स कॉलेज की छात्रा तुलसी विश्वकर्मा धवारी के करियर काउंसलिंग समूह में रजिस्ट्रेशन के लिए ₹13000 दिए थे । काफी समय गुजर जाने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ । आफिस में मैनेजर राजकुमार प्रजापति मिल रहे हैं, और फोन भी नहीं उठा रहे हैं । मंगलवार की सुबह 11 बजे जालसाजी की शिकार छात्रा तुलसी थाने जाकर घटना की रिपोर्ट कर दी है ।