प्रशासन ने रविवार को बड़कुही में मोक्ष धाम से 2 साल की बालिका के शव को बाहर निकाला। रविवार 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए छिंदवाड़ा भेजा गया है। बालिका की शनिवार को नागपुर में किडनी फेल होने से मौत हुई थी। जानलेवा जहरीले कफ सिरप से बालिका की किडनी खराब हुई थी । रविवार को एसपी अजय पांडे परासिया पहुंचे । बड़कुही से पीड़ित बालिका के परिवार को बुलाया गया ।