जौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ा आसन के ग्राम कांसपुर में फैली बीमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर किया उपचार। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम पंचायत गुढ़ा आसन के ग्राम कांसपुर में बीच गांव में बने हुए तालाब की वजह से वायरस बीमारी फैल गई जिससे सभी ग्रामीण बीमार हो चुके हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर दे रही है उपचार।