रामगढ़ कस्बे में रविवार को अलवर-दिल्ली हाइवे रोड पर स्थित रेलवे फाटक को 12 घंटे के लिए बंद रखा गया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रेलवे विभाग ने मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया। फाटक बंद होते ही पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बिगड़ने लगी,लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रूट डायवर्ट कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।