पश्चिम बंगाल से आज साथ दिनों पूर्व बर्दीनाथ दर्शन करने को साईकिल से निकले अजय सामंतो आज रविवार शाम 05 बजे चन्दौली जनपद के मुगलसराय पहुंचे जहाँ उन्होंने कहा की ग़रीबी के चलते वो हौसला नहीं हारे अपनी श्रद्धा को पुरा करने के लिये बद्रीनाथ दर्शन को निकले है। अगले 15 दिनों में वो बद्रीनाथ पहुंच जायेगे वही उन्होंने कहा की साईकिल चलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है।