शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे शामली एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कैराना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हवालात, कार्यालय, भोजनालय आदि का जायजा लिया। महिला हेल्प डेस्क को देखा गया। अपराध रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। एएसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।