दुमका प्रखंड के मकरो गाँव में खेरवाड़ साँवता एभेन बैसी और ग्रामीणों ने संताल आदिवासियों के गुरु शिष्य का महापर्व दासाँय को लेकर बैठक किया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से दासाँय पर्व 30-09-2025 को मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विभिन्न सुदुरवर्ती गाँवों से दासाँय नृत्य कला दलों को आमंत्रित किया गया है। सभी कला दलों को बैसी की ओर से पुरुस्कृत