छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैंडी गांव में अजयपार सरकार का दिव्य दरबार हर रविवार को लगता है रविवार और बुधवार को लगने वाले दिव्य दरबार में लोगों की शारीरिक मानसिक कष्टों का निवारण किया जाता है अजयपार सरकार के दिव्य चमत्कारों से यहां दरबार लगाया जाता है यह तस्वीरे 7 सितंबर रविवार सुबह 11:00 बजे की जब कैंडी गांव में दिव्य दरबार लगाया गया था