चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चावलीबासा में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार तमाड़ रुगड़ी गांव के चामु सिंह मुंडा की मौत हो गई।उसी बाइक में सवार कांड्रा के देशी हेम्ब्रम,लक्ष्मण सरदार एवं विरेन्द्र सिंह मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे की है।सूचना पर बजरंग दल के नेता नयन सिंह पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।