बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा(कोर) क्षेत्र अंतर्गत झलवार बीट के कक्ष क्र.RF440 मे वन विभाग के मानसून गश्त की टीम को चार लोग दुर्लभ प्रजाति के बीजा का पेड़ अवैध रूप से काटते मिले।जिन्हे गिरफ्तार वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।आरोपियो मे किशोरे प्रजापति,सुखपाल प्रजापति,राम ललन प्रजापति और अनिल प्रजापति सभी निवासी ग्राम कटहार शामिल है।