संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर से आए संचालक कृषि राहुल देव ने मंगलवार को जिले के विभिन्न ग्रामों में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संयुक्त संचालक कपिल देव दीपक, एम.के. चौहान और सहायक संचालक हर्ष मिश्रा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पतुरियाडांड में मक्का, केंदई में सुगंधित धान ‘जिराफुल’, पाली के नवापारा में धान बीज उत्पाद