गंगा पार नौरंगा ग्राम पंचायत के चक्की नौरंगा बस्ती में कल सोमवार से आज मंगलवार 2 बजे तक नौ लोगों के कच्चे पक्के वह झोपड़ी नुमा रिहाई सी घर गंगा के कटान के भेंट चढ़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चक्की नौरंगा निवासी सीताराम शाह, बरमेश्वर ठाकुर, श्रीनाथ यादव, हरिहर ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, ईश्वर दयाल यादव, विनोद यादव और सीताराम तेली आदि लोगों के घर