ग्रामीण नसीम अहमद ने बताया कि कल सालाहेड़ी गांव की रहने वाली जमशीदा (38) अपनी देवरानी समीम (33) के साथ घर से 500 मीटर दूर तालाब में कपड़े धोने गई थीं। जमशीदा की बेटी सोफिया (12) और समीम की बेटी सौम्या (10) भी साथ थीं। चारों डूब गई जिसमें उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आज इतवार चारों शवों का पोस्मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया हैं।