जिला मुख्यालय में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी के पास में गाड़ी के डिक्की से 50 हजार रुपए चोरी होने के मामले पर सीसीटीवी फुटेज गुरुवार की सुबह 9 बजे लगभग सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि पीड़ित विजय सिंह पुत्र मोलन सिंह उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम तरेरा ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा शहडोल से निकाला।