कुरावर में रविवार दोपहर 3:00 बजे एसपी अमित तोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9,10 जून दरमियान रात बाइक बलराम रुहेला के साथ लूट की घटना की गई जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है भरत सिलावट, सुनील अहिरवार, भरत चौहान निवासी भोपाल को दस्तयात किया गया। आरोपियों के पास से तीन बाइक एवं मोबाइल तथा केश दस्तयात किया गया आरोपी पहले से ही 12 अपराध कर चुके हैं