शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात अधिकारियों के साथ खन्नौत नदी के हनुमत धाम और गर्रा नदी के अजीजगंज व राईखेड़ा तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अगले 12 से 15 घंटे में गर्रा नदी का जलस्तर 2 फीट तक और बढ़ सकता है, जिससे नदी खतरे के निशान से ऊपर जा सकती है। डीएम ने कहा कि फिलहाल घबराने की बात नहीं है।