प्रबन्धक थाना पंजोखरा साहिब उप निरीक्षक जय सिहँ के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिहँ निवासी गाँव टुण्डला थाना पंजोखरा साहिब जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने बतलाया कि आरोपी रोहन कुमार उर्फ नोनी निवासी गाँव टुण्डला थाना पंजोखरा साहिब जिला अम्बाल