रफीगंज के लोजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह समाज सेवी महेश पासवान का सड़क दुर्घटना में इलाज की दौरान मौत हो गया। रविवार संध्या 7 बजे पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया मृतक रविवार संध्या में रफीगंज से खाद लेकर ऑटो से बड़गांव जा रहे थे। इसी बीच रफीगंज गोह पथ के मखदुमपुर गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होने से पलट गयी। रास्ते में मौत हो गई।