खबर मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के मां कामाख्या धाम मंदिर की है,जहां पर सप्तचंडी महायज्ञ और देवी पूजन का आयोजन मंगलवार को शुरू हुआ, मौजूद विधायक रामचंद्र यादव ने मंदिर में वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पूजन किया, इस दौरान विधायक के नेतृत्व में यज्ञशाला तक कलश यात्रा भी निकली, देवी पूजन 25 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा, 30 जून को भंडारे का आयोजन दिनभर चलेगा ।