शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सोमवार को महाशय ड्योढी में लक्खी पूजा का आयोजन किया गया। शरद पूर्णिमा को कोजा गोरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि महाशय ड्योढी परिसर पर मां देवी लक्खी की प्रतिमा की स्थापना की गई और साज सज्जा के उपरांत संध्या बेला से देवी की पूजा प्रारंभ कर दी गई।