पार्वती घाटी के पीणी गांव में माता भागा सिद्ध का पीणी शाऊण मेले का समापन हो गया है। वहीं इस अवसर खराहल घाटी के आराध्य देवता बिजली महादेव, माता रेणुका और माता भागासिद्ध मेले में रहे मौजूद। और देव परंपरा का निर्वहन किया गया। और श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।