गावां प्रखंड अंतर्गत बिरने पंचायत के शाहपुर में पांच भाइयों की परिवार जर्जर मिट्टी के घर में रहने को विवश हैं। पांचों भाइयों की परिवार अलग अलग उक्त जर्जर मिट्टी के घर में रह रहे हैं, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मिट्टी के दीवार जगह जगह फट गए हैं और छप्पर के कई हिस्सा गिरने के कगार पर है।