रतनी सहित पूरे जिले में होली का रंग जमकर चढ़ा। लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां बांटते नजर आए। कहीं फूलों की होली खेली गई तो कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे स्थानीय लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि भाईचारे और प्रेम का प्रतीक भी है।