पाकरटांड के कैरबेड़ा में रविवार को 11 बजे डोम समाज की ओर से कला संस्कृति एवं करमा पूर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहान के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा की गई ,इस दौरान कार्यक्रम की अगवाई रामचंद्र नायक के द्वारा किया गया ।मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं नृत्य करते हुए नजर आई मौके पर बताया गया कि यह हमारी प्राचीन परंपरा है।