जौरा थाना क्षेत्र के परसौटा चौराहे पर ग्राम पंचायत जोनारा की सरपंच और सरपंच पति के साथ की मारपीट। जानकारी के अनुसार बता दे कुछ असामाजिक तत्वों ने सरपंच पति और सरपंच की बेरहमी से परसौटा चौराहे पर की मारपीट सरपंच पति ने परिवार जनों के साथ जौरा थाने में पहुंचकर कराई शिकायत दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी।