जिला मुख्यालय पर शनिवार को जंक्शन के तिलक सर्किल के पास सीवरेज कंपनियों के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को सामने आई क्योंकि पास में सीवरेज पाइपलाइन का कार्य चल रहा था खुदाई को दौरान अचानक एक विद्युत पोल 11000 की वोल्टेज की तारों से छूकर निकल गया और तारे आपस में भीड़ गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।