लांजी नगर में शारदेय नवरात्रि पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जहाँ नगर में सार्वजनिक रूप से तीन से चार प्रतिमाऐं स्थापित होती है जहां बडे बडे पण्डालों विराजमान माता रानी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है। साथ ही दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजन कराए जाते हैं।