किसानों को सही व उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने जांच समिति गठित की है। समिति जुलाई माह में 127 किसानों द्वारा चार से अधिक बार व एक मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक क्रय की जांच करेगी। साथ ही यह भी परखा जाएगा कि समितियों व दुकानों ने खतौनी व निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद दी है या नहीं।