शहर के चर्चित डीएसपी रोड में नगर परिषद द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है। नाली को ढकने के लिए स्लैप बनाया जा रहा है लेकिन छड़ सही तरीके से नहीं लगाने से कमजोर बन रहा है कोई भी वाहन चढ़ने से टूट जाएगा। कार्य को लेकर लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। वहीं बारिश होने पर डीएसपी रोड तालाब बन जाता है।