सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दोपहर 2 बजे गांव पालका के पास से तीन साइबर ठगो को दबोचा।आरोपी साजिद पुत्र जेनू निवासी गांव बड़का,आसिफ पुत्र उमरदीन निवासी गांव रायपुर सुकेती,रिजवान पुत्र हाकम निवासी गांव डायना का बास के है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल व फर्जी सिम भी बरामद किए।पूछताछ जारी है।