महोबा के छिकहरा गांव निवासी रणवीर ने एसडीएम को शनिवार समय चार बजे दी शिकायत में बताया कि उसने और अन्य लोगों ने अर्जुन सहायक परियोजन में मजदूरी की थी। इस मजदूरी का उन्हें बकाया रुपए नहीं दिए गए। मांगने पर ठेकदार ने धमकाया भी है। उसने मामले में कार्रवाई कर बकाया मजदूरी दिलाने की मांग की है।