शनिवार की शाम 5 बजे भंडरिया प्रखंड के जोन्हीखांड गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब हाथियों का एक झुंड गांव में प्रवेश कर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगल की ओर से करीब 5 से 6 हाथियों का एक दल अचानक गांव में घुस आया। हाथियों की आवाज और उनकी हलचल से ग्रामीण दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।