मंदसौर गांधी चौराहा से पोरवाल समाज द्वारा आराध्य देव राजा टोडरमल की जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य वाहन रैली बड़ी संख्या में समाज के युवा रहे मौजूद जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत,गांधी चौराहा से यह वाहन रैली निकली जो कि जिला अस्पताल होती हुई गुप्ता चौराहा संजीत रोड होती हुई पोरवाल छात्रावास पहुंचेगी जहां पर विभिन्न तरह के आयोजन किए जाएंगे,