बगहा अनुमंडल अंतर्गत चिउरही पंचायत में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे गांव में हाहाकार मच गया। देखते ही देखते एक के बाद एक तकरीबन 100 घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की माने तो करीब सैकड़ों घर जलकर राख हो गया है। जिसका फिलहाल आकलन करना मुश्किल है। अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को दी।