देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने गुरूवार शाम 6 बजे आयुक्त ने सुभागपुर रेलवे के माल गोदाम का निरीक्षण किया, जहां पीसीएफ के माध्यम से खाद की खेप उतारी जा रही थी। उन्होंने पीसीएफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया है कि गोदाम से समितियों तक खाद की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से की जाए ताकि किसानों को विलम्ब का सामना न करना पड़े। वही समिति पर भी आयुक्त ने अधिकारियों को.