शुक्रवार को दोपहर 12:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक नसीराबाद के पास देराठु गांव में बरसाती पानी के तेज बहाव में एक कार रपट पर बह गई हादसा उसे समय बड़ा रूप ले सकता था क्योंकि जिस जगह कर बहने लगी वही तालाब का किनारा और कुछ ही दूरी पर बिना मुंडेर का गहरा हुआ था गनीमत रही कि कार तालाब या कुएं में नहीं गिरी।