चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने पर एकमात्र चंबा-मसूरी मार्ग खुला होने पर रूट को डाईवर्ट रहने पर बाईपास से लेकर कोठाल गेट तक लंबा जाम रहा और रास्ता वन वे होने के चलते दिनभर जाम लगने से लोग परेशान रहे। वहीं पुलिस ने भी दिनभर ट्रैफिक व्यवस्थाएं बनाने पसीना बहाना पड़ा।