लोहाघाट से आए व्यापारियों के शिष्ट मंडल और स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग ऑलवेदर सड़क होने के बावजूद यहां हर वर्ष महीने भर यातायात बाधित रहता है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाया हल्द्वानी से वाहनों के आने से सभी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है ।