गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश में टीईटी को लेकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर 2025 के फैसले के विरोध में किया गया। कोर्ट ने टीईटी परीक्षा को सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य कर दिया है। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 27 जुलाई 2011 से लागू हुआ था।