चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपुरा गांव का शनिवार से ही लापता युवक का शव नदी से बरामद किया गया है। मंगलवार की सुबह 10:00 के करीब पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। नदी से शव मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई और परिजनों में चीख पुकार मच गया है। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिव मुनि चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी बताया जा रहा है।