देवरिया के पथरदेवा कस्बे में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सूर्या एकेडमी कोचिंग सेंटर के शिक्षक रजनीश यादव पर कुछ छात्रों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दरअसल, बारहवीं कक्षा के दो छात्रों के विवाद में शिक्षक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था, जो कुछ छात्रों को नागवार गुज़रा।कोचिंग से बाहर निकलते ही छात्रों ने शिक्षक को घेरकर सिर पर वार कर दिया।